Lets beat the pollution

Author : Acharya Pranesh   Updated: December 01, 2019   3 Minutes Read   18,850

अगर आप दिल्ली में रहते है तो ऑड-इवेन फॉर्मूला से आप भली प्रकार से वाकिफ होंगे. दिल्ली के  पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि अब इंसान का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है, और दिल्ली को pollution chamber के नाम से भी जाना जाने लगा है. pollution के इस विकराल समस्या को दूर करने में पेड़ पौधे हमारे बड़े सहायक है. लेकिन समस्या ये भी है कि पेड़ पौधों को लगाने के लिए पर्याप्त जगह भी तो चाहिए और जैसा की हम सभी जानते है दिल्ली में वैसे ही जगह की बड़ी मारा - मारी है. तो पीर इसका समाधान क्या है. इस समस्या का एक अच्छा विकल्प ये भी है कि पेड़-पौधों को ज्यादा से ज्यादा यमुना के किनारे लगाया जाये और दिल्ली सरकार उसे रिजर्व घोसित करे.  

दिल्ली के लोग भी अपने अपने घरों के अंदर पौधे लगाये. ऐसा करके हम भी इस समस्या से  निपटने में देश व् सर्कार की भी मदद करेंगे. ऐसे कई पौधे है जो हम अपने घरो में भी लगा सकते है और इनकी ज्यादा देख्भाल की भी आवश्यकता नहीं होती. तो आइये जानते है घर के अंदर हम कौन-कौन से पौधे लगा सकते है.

नासा के ‘क्लीन एयर स्टडी’ से यह बात  सिद्ध हो गया है   कि घर की हवा को शुद्ध करने के लिए घरेलू पौधे बेस्ट होते हैं.

भारतिया परम्परा में तुलसी जैसे पौधे को घर के आँगन में लगाया जाता है क्योंकी  भारतीय शाश्त्र के अनुसार घर का आँगन उसका केंद्र होता, और उसी केंद्रबिंदु पर तुलसी जी को स्थापित किया जाता है जो हमारी काफी प्राचीन परम्परा है. हमारी परम्पराओ को जिन पाश्चात्य बुद्धिजीवी वैज्ञानिको ने कभी जंगली साबित किया आज वही हमारी परम्परा को अपनाने लगे है और वैज्ञानिक तहों से साबित करने में लगे हुए है.

घर के अंदर की हवा में काफी मात्रा में Trichloroethylene(C2HCl3) Benzene(C6H6), , Ammonia (NH3) आदि हानिकारक रसायन पाये जाते हैं.

नासा के वैज्ञानिकों का दावा है कि घर के भीतर बढ़ते वायु-प्रदूषण को कम करने में ये पौधे बहुमूल्य शस्त्र  के रूप में काम करते हैं. कुछ पौधे ऐसे होते हैं कि हमारे घरों, सार्वजनिक स्थल और कार्यालय के अंदर की हानिकारक गैसों को 85% तक अवशोषित कर लेते हैं. ये पौधे सिर्फ़ हानिकारक गैसों से निवारण ही नहीं करते, बल्कि आपके घरों को सुंदर बनाते हैं. अच्छे स्वास्थ्य और साफ हवा के लिए अपने घरों में इन 15 पौधों को ज़रूर लगाना चाहिए.

1. Anthurium andraeanum (राजहंस लिली)

राजहंस लिली हवा में नमी और वाष्प को बनाए रखती है. यह Xylene और Toluene जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित कर उन्हें हानि रहित पदार्थ में बदल देती है.

2. Gerbera jamesonii

यह उजले फूलों वाला पौधा हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों को खत्म करने में मदद करता है. इसे अच्छी तरह से गर्म एरिया में रखना होता है.

3. Scindapsus (’Golden Lotos’)

गोल्डेन लोटस छाया में बढ़ने वाले सभी पौधों में से बेस्ट पौधा है. यह आपके घर की हवा को साफ रखने के लिए उत्तम है. लेकिन एक बात याद रहे कि ये एक तरह से जहरीला पौधा भी होता है. इसलिए इसे बच्चों और जानवरों से दूर रखना चाहिए.

4. Aglaonema

इस चीनी सदाबहार पौधे को बड़े होने के लिए ज़्यादा प्रकाश की ज़रूरत नहीं होती. लेकिन इसे प्रचुर मात्रा में नमी युक्त हवा की ज़रूरत होती है. यह साबित हो गया है कि ये पौधा हवा से बेंजीन जैसे पदार्थों को फिल्टर कर हवा को शुद्ध बनाता है.

5. Chlorophytum ( ’spider plant’)

यह पौधा घर के अंदर उपयोग के लिए काफी अच्छा है. इसका कारण सिर्फ़ सुंदर दिखना नहीं है, बल्कि अध्ययन से प्रमाणित हो गया है कि यह पौधा घर की हवा से विषाक्त गैसों जैसे- Benzene, formaldehyde, Carbon Monoxide और Xylene को भी समाप्त करता है.

6. Ivy

यह पौधा कम प्रकाश वाली जगह के लिए सबसे बेहतर है. यह भी घर में मौजूद हानिकारक गैसों को खत्म करने में मदद करता है.

7. Azalea

यह पौधा आपके प्लाईवुड, फर्नीचर और कार्पेट से आने वाली स्मेल को खत्म करने में मदद करता है. अगर इसका सही से ध्यान रखा जाए, तो यह काफी लंबे समय तक जीवित रह सकता है.

8. Sansevieria (’Mother-in-Law’s Tongue’)

यह काफी कठोर और किसी भी कंडीशन में रहने वाला पौधा है. इसकी खास बात ये है कि यह अन्य की तरह हानिकारक गैसों को तो खत्म करता ही है. साथ ही यह रात में ऑक्सीजन गैस भी छोड़ता है.

9. Dracaena marginata

यह धीरे-धीरे बढ़ने वाला पौधा है. .यह भी हानिकारक गैस Xylene, Trichlorethylene और formaldehyde को खत्म कर देता है.

10. Philodendron

इस पौधे को काफी कम प्रकाश वाली जगह पर रखने पर भी इसके विकास पर कोई असर नहीं पड़ता. इसकी देखभाल भी आसान है. लेकिन एक बात याद रखने योग्य ये है कि यह बच्चों और जानवरों के लिए खतरनाक हो सकता है.

11. Nephrolepis (’Boston Fern’)

यह हवा में नमी कायम रखने और हानिकारक गैसों जैसे कार्बन मोनो ऑक्साइड को खत्म करने वाला बेहतर पौधा है. इसे रेगुलर पानी की आवश्यकता होती है और यह छाया में भी रह सकता है.

12. Spathiphyllum ( ’Peace Lily’)

पीस लिली घरों में प्रयोग होने वाला एक आम पौधा है, जो हर तरह की हानिकारक गैसों को खत्म करता है. यह धूल को भी समाप्त करता है और घर की हवा को शुद्ध रखता है.

13. Bamboo palm

यह पौधा भी हानिकारक गैसों को फिल्टर करने का काम करता है. इसे फर्नीचर के बगल में रखने पर यह उसमें प्रयुक्त केमिकल को वाष्प में बदल कर खत्म कर देता है.

14. Schefflera

यह पौधा भी घर की हानिकारक गैसों को खत्म करता है. इस पौधे को कुछ देशों में ‘अंब्रेला ट्री’ भी कहा जाता है.

15. Chrysanthemum

यह सुंदर फूल सिर्फ़ आपके घरों को डेकोरेट करने का काम ही नहीं करता, बल्कि विषाक्त गैसों को खत्म करने का भी काम करता है.


Disclaimer! Views expressed here are of the Author's own view. Gayajidham doesn't take responsibility of the views expressed.

We continue to improve, Share your views what you think and what you like to read. Let us know which will help us to improve. Send us an email at support@gayajidham.com


Get the best of Gayajidham Newsletter delivered to your inbox

Send me the Gayajidham newsletter. I agree to receive the newsletter from Gayajidham, and understand that I can easily unsubscribe at any time.

x
We use cookies to enhance your experience. By continuing to visit you agree to use of cookies. I agree with Cookies