Impotence and early aging

Author : Acharya Pranesh   Updated: December 02, 2019   2 Minutes Read   20,390

सुंदर सपने से सजी सजाई शादी शुदा जिंदगी में वो क्षण भी अवश्य ही आता है जब घर का हर सदस्य परिवार में आनेवाले नए मेहमान की आवभगत करना चाहता है. और कैसा  लगेगा जब ये इंतज़ार महीनो को पार करते हुए सालों में बदल जाये. इंतज़ार की हद जब साल दर साल बढ़ने लगे तब शादी धूड़ा जिंदगी में भी तनाव आने लगता है और कई बार तो ये तनाव बढ़ते बढ़ते जानलेवा भी साबित हो सकता है. ये तनाव कही न कही एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देता है.

जब पुरूषों में शुक्राणु के बनने के लक्षण कम होते है तो उनमें नपुंसकता बढ़ने लगता है जिससे बच्चे के पैदा होने में दुविधा खड़ी हो जाती है। सामान्य तौर पर एक स्वस्थ या हेल्दी पुरूष में 15 मिलियन शुक्राणु की कोशिकाओं का होना काफी आवश्यक होता है। जिसमें स्वस्थ शुक्राणु के इन लक्षणों के अलावा रूप, संरचना और गतिशीलता का होना जरूरी माना जाता है। यदि आप थोड़ी सी सतर्कता बरते और आप अपनी जीवनशैली में कुछ सुधार ले आये तो प्राकृतिक रूप से ही शुक्राणु की गुणवत्ता और संख्या को बढ़ा सकते है। आयुर्वेद में शुक्राणु की गुणवत्ता बढ़ाने के कई उपाय बताये गए है. तो आइये जानते है आयुर्वेद कैसे इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है.

लौंग नपुंसकता की बहुत अच्छी दवा है. लौंग का नाम याद आया तो मै आपको इसके फायदे भी बताता हूं. ये बहुत बढ़िया चीज है. ये तो आप जानते है कि ये कफ की हर बीमारी मे काम आती है. लेकिन एक बीमारी  में इसका बहुत उपयोग किया है, और इतने बढ़िया परिणाम आए जो आपको बताने है. अगर ऐसा कोई भी पुरुष जिसके वीर्य मे शुक्राणु नही बनते, उनके लिए लौंग सबसे अच्छी दवा है. उनको लिए लौंग का पानी अमृत है, और उनको लौंग का पानी  रोज पीना चाहिए. बाजार में लौंग का तेल भी आता है.

एक बूंद लौंग का तेल, एक चम्मच गर्म पानी मे डाल के रोज पिएगे तो वीर्य में बहुत शुक्राणु बनेगे. कई बार हमे ये चमत्कार लगता है लेकिन राजीव भाई को ऐसे कई पुरुष मिले जिनके  शादी के कई साल बाद भी बच्चे नही हो रहे थे, और उन्होंने तीन महीने लौंग का तेल का प्रयोग किया और अभी सब पिता बन गये. इसीलिए लौंग नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है. लौंग कफ में खांसी मे भी कई जगह काम आती है,

नपुंसकता की कुछ और दवा बताता हु जैसे ये लॉन्ग है वैसे ही अपने घर मे एक और दवा है वो भी न्म्पुस्कता को खत्म करती है और उसका नाम है चुना. जी हाँ वही चुना जो पान में डाला जाता है. ये चुना गेहू के दाने के बराबर, दही मे मिलाए किसी को  भी खिलाओ वीर्य  मे शुक्राणु बहुत बनते है. और गन्ने के रस मे मिलाकर खिलाओगे तो और अच्छा परिणाम मिलते है. गन्ने के रस का आधा गिलास में गेहू के दाने के बराबर चुना मिलाकर पिए, ये नपुंसकता की बहुत अच्छी दवा है. इसको माताएं भी ले सकती है जिन माताओं के शरीर मे अंडे नही बनते. उनको भी गन्ने के रस मे चुना खिलाओ बहुत बढ़िया परिणाम मिलेंगे.

आगे जानिए वो 10 गलतियां, जिनसे नापुसकता आती है

सुबह से शाम तक हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनका हमारी हेल्थ पर बुरा असर पड़ने लगता है। इन्हें में से कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जो हमारी स्किन पर भी बुरा असर डालती हैं जिनके कारण हम समय से पहले ही बूढ़े नजर आने लगते हैं। अगर इन पर ध्यान देकर सॉल्यूशन निकाला जाए तो हम कम उम्र में बूढ़ा दिखने की प्रॉब्लम से बच सकते हैं। मैक्स हेल्थ केयर के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्व जैन बता रहे हैं जवानी में बूढ़ा बनाने वाली 10  गलतियों के बारे में।

कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो डायरेक्ट या इनडायरेक्ट हमारी स्किन पर बुरा असर डालती हैं। इनके कारण हमारी स्किन पर पिंपल्स, झुर्रियां और ड्राय स्किन जैसी प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। ऐसे में हम समय से पहले ही बूढ़े नजर आने लगते हैं। अगर इन प्रॉब्लम्स से बचना है तो स्किन की केयर करना काफी जरूरी है। इसके लिए हम किसी डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह ले सकते हैं।

आगे जानिए समय से पहले बूढ़ा बनाने वाली गलतियों के बारे में …

रिश्वतों में तनाव – लगातार रिश्तो में तनाव रहने से बॉडी में कुछ ऐसे हार्मोन बनने लगते हैं जो बॉडी पर बुरा असर डालते हैं इससे चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां आने लगती हैं.

नाश्ता ना करना – सुबह का नाश्ता ना करने से दिन भर थकान और कमजोरी की प्रॉब्लम रहती है इसका स्क्रीन पर भी बुरा असर पड़ता है साथ ही हम समय से पहले बूढ़े नजर आने लगते हैं

लगातार बैठे रहना –  लगातार कई घंटों तक एक जगह बैठ कर काम करने से खाना ठीक तरीके से डाइजेस्ट नहीं हो पाता है ऐसे में समय से पहले मोटापा बढ़ने लगता है जिसका हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है

पानी कम पीना – दिनभर में 7 या 8 गिलास से कम पानी पीने से बॉडी हाईड्रेट नहीं हो पाती है. ऐसे में स्किन ड्राय होने लगती है. जिससे झुरियाँ होने लगती है

नशे की लत – शराब, गांजा, सिगरेट और ड्रग्स का नशा करने से बॉडी में कोर्टीसोल नमक हारमोंस बनने लगता है. यह स्ट्रेस बढ़ता है और समय से पहले बुढा बनाता है

एक साथ कई काम करना – एक साथ कई सारे काम करने से एनर्जी तो लगती है साथ ही स्ट्रेस भी बढ़ता है. इससे ब्रेन और हार्ट पर बुरा असर पड़ता है.

पूरी नींद न लेना – कई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि अगर हम रात में 7 से 8 घंटे की नींद नहीं लेते है तो इससे स्ट्रेस, हार्ट डिजीज और हाई बीपी की प्रॉब्लम होती है. यह गलती समय से पहले बुढा बना सकती है

अन्हेल्दी डाइट लेना – डाइट में दूध, दही, पनीर, हरी सब्जियां जैसी चीजें न लेने से बॉडी को जरुरी न्यूट्रीशन नहीं मिल पाते है. इससे व्यक्ति उम्र से पहले ही बुढा होने लगता है

एक्सरसाइज न करना – रोज सुबह एक्सरसाइज न करने से बॉडी फिट नही रहती है. इससे मोटापा, इनडाइजेशन, एसिडिटी और कब्ज की प्रॉब्लम होने लगती है. ऐसे में समय से पहले बूढ़े होने लगते है

रिफाइंड तेल का प्रयोग करना – खाने में कभी भी रिफाइंड तेल का प्रयोग ना करे, इससे घुटने में दर्द और मर्दों में नपुंसकता आती है, सरसों का, तिल का, नारियल का, मूंगफली आदि का तेल ही इस्तेमाल करे

किसी भी अन्य जानकारी या सहायता के लिए निःसंकोच संपर्क कर सकते है.


Disclaimer! Views expressed here are of the Author's own view. Gayajidham doesn't take responsibility of the views expressed.

We continue to improve, Share your views what you think and what you like to read. Let us know which will help us to improve. Send us an email at support@gayajidham.com


Get the best of Gayajidham Newsletter delivered to your inbox

Send me the Gayajidham newsletter. I agree to receive the newsletter from Gayajidham, and understand that I can easily unsubscribe at any time.

x
We use cookies to enhance your experience. By continuing to visit you agree to use of cookies. I agree with Cookies