चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा (प्रथम) तिथि से प्रत्येक वर्ष नवरात्र शुरू होता हैं, जो इस साल अंगेजी कैलेंडर के तिथि के अनुसार 25 मार्च से शुरू होगा। इसे वासंतिक नवरात्र या चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है। इसी दिन से सनातन धर्म के विक्रम नव संत्सवर 2077 की शुरुआत होगी। इस बार विक्रम सम्वत 2077 नव वर्ष के राजा बुध होंगे, क्योंकि बुधवार के दिन से ही नये साल का प्रारंभ होने जा रहा है। नवरात्रि सनातन धर्मावलम्बियों का एक विशेष पर्व है।
नवरात्रि शब्द एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'नौ रातें'। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दसवाँ दिन दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है। नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है। पौष, चैत्र, आषाढ, अश्विन प्रतिपदा (प्रथम दिवस) से नवमी तक मनाया जाता है।
नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों - महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है।
इन नौ देवियों के नाम निम्नलिखित है :-
आईये जानते है की इस दुर्गापूजा में कुछ सरल उपाय करके कैसे देवी को प्रसन्न किया जा सकता है और कैसे अपने मुसीबतो से छुटकारा पाया जा सकता है।
1. नवरात्रि के प्रथम दिन माँ दुर्गा को 5 हल्दी की गांठ पिले कपड़े में रखकर अर्पित करे , घी का दीपक जलाकर लाल वस्त्र पहनकर तथा लाल आसन पर बैठकर माँ कात्यायनी मंत्र का जप प्रातः और संध्या में करे। विवाह में आ रही बाधा दूर होगी और शीघ्र विवाह का योग बनेगा।
मंत्र इस प्रकार है -
ॐ कात्यायनि महामाये महायोगिन्य धीश्वरी ।
नन्द गोपसुतं देविपतिं मे कुरु ते नमः ।।
2. नवरात्रि के 9 दिनों तक संध्या में गुलाब के फूल में 2 कपूर और 2 लौंग रख कर माँ दुर्गा की आरती करें। धन की समस्या की खत्म होगी।
3. नवरात्रि के मंगलवार के दिन एक पान का पत्ता लेकर उसमे 2 लौंग और इलायची डालकर पान-बीड़ा बना ले और हनुमान मंदिर में यह बीड़ा हनुमान जी के चरणों में रख दें। इससे कर्ज का छुटकारा मिलेगा
4. नवरात्रि के अष्टमी के दिन 50 ग्राम फिटकिरी लेकर काले कपडे में रखकर सिलाई कर के पोटली बना ले और अपने घर के मुख्य द्वार या व्यापर स्थल के मुख्य द्वार पर टांग दे। इससे धन का आगमन होता है।
5. नवरात्री के 9 दिन माँ को 9 भोग लगाकर माँ को प्रसन कर माँ का आशीर्वाद पा सकते है।
आप भी इस नवरात्र इन छोटे छोटे सरल उपायों को करके देवी माँ को प्रसन्न कर सकते है और जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।
किसी भी अन्य जानकारी या सहायता के लिए निःसंकोच संपर्क कर सकते है।
आचार्य श्री कृष्ण मिश्रा
8383044763
Find Pandit Ji -Click here
We continue to improve, Share your views what you think and what you like to read. Let us know which will help us to improve. Send us an email at support@gayajidham.com
Send me the Gayajidham newsletter. I agree to receive the newsletter from Gayajidham, and understand that I can easily unsubscribe at any time.